Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री मोदी ने CBSE की 10वीं कक्षा के सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा में सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘मेरे उन युवा मित्रों को बधाई जिन्होंने सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित 10वीं कक्षा के नतीजों में 99.04 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यह पिछले साल के 91.46 प्रतिशत की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। परीक्षा के लिए 21,13,767 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 20,97,128 छात्रों के परिणाम आज जारी किए गए हैं, जबकि शेष 16,639 छात्रों का परिणाम घोषित किया जाएगा। 57,824 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया है, जबकि दो लाख से अधिक ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए हैं।