Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी 69वीं पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को नमन करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्र के लिए जो सेवा उन्होंने की है, हम उससे निरंतर प्रेरण लेते रहेंगे।’

मोदी ने ट्वीट किया, ‘महान सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हमारे राष्ट्र के प्रति उनकी असाधारण सेवा से हम सदा प्रेरणा लेते हैं। सत्तारूढ़ भाजपा का मानना है कि स्वतंत्रता के बाद अगर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को पटेल ने संभाला होता, तो वहां स्थिति बेहतर होती।’

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष गुजरात में पटेल के सम्मान में उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था।

सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘अपने दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से एक संगठित व अटूट भारत की कल्पना को चरितार्थ करने वाले सरदार पटेल हम सभी के लिए प्रेरणा के अद्वितीय स्त्रोत हैं। वह सच्चे अर्थों में भारत रत्न थे, जिन्होंने न सिर्फ आज़ादी में अहम भूमिका निभाई बल्कि उसके बाद देश को एक करने का भी बीड़ा उठाया।’

गुजरात में नर्मदा के सरदार सरोवर बांध के सामने सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची लौह प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इस प्रतिमा का नाम एकता की मूर्ति (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) रखा गया है। इस स्मारक की आधारशिला 31 अक्टूबर 2013 को पटेल की 138वीं वर्षगांठ के मौके पर रखी गई थी। उस समय पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

एनआरसी पर एकजुटता सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर जीपीओ पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा​ कि सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब देश की एकजुटता आज राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (एनआरसी) मुद्दे पर बने। एनआरसी के मुद्दे पर हम देश की सुरक्षा में किसी प्रकार का कोई भी षड्यंत्र या सेंध को स्वीकार नहीं करेंगे। देश को एकजुट होकर इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सहयोग देना चाहिए। मुख्यमंत्री समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया समेत तमाम गणमान्य लोगों ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया।

गौरतलब है कि भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल का आज के ही दिन 1950 में मुंबई में निधन हुआ था। वह स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री और पहले उप-प्रधानमंत्री थे। 15 दिसम्बर 1950 को उनका देहांत हो गया था।