Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डिस्पेंसरी में पौधारोपण किया गया

अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के 53वें जन्मदिन के मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज की तरफ से हुडा सेक्टर 20 में स्थित डिस्पेंसरी में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश महासचिव आकाश चाचाण,समाजसेवी सिंह टक्कर, उमेश गर्ग ने पौधों की महत्वता का संदेश देते हुए कहा कि पौधारोपण आज की अहम जरूरत है, क्योंकि समाज वृक्ष कटाव की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में हमारी सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम पौधे रोपित करें। पौधे न होने के चलते पर्यावरण का स्तर निरंतर गिर रहा है,जिसके दुष्परिणाम हम वर्तमान में भी देख रहे हैं और आने वाले भविष्य में और भी घातक देखेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

और उस पौधे की देखभाल अपने बच्चे की भांति करनी चाहिए जो कि बड़ा होकर पर्यावरण संरक्षण में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि अशोक बुवानीवाला अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और वे अग्रवाल समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। इसलिए आज अग्रवाल वैश्य समाज ने उनका जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाते हुए पौधारोपण किया है।इस मौके पर डॉ.प्रेम कांता, डॉ. पारखी मेहता, विकास कुमार, चाहत गोयल, रेडक्रॉस सोसायटी से लाल बहादुर बेनीवाल, पवन राणावत सहित अन्य मौजूद थे।