Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पेट्रोल-डीजल भाव: जानिए कैसे व्यापारियों को मिली राहत, लेकिन आम आदमी को नहीं सुकून की आहट?

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेली के कीमतों में आई नरमी से देश के व्यापारियों को काफी राहत मिल रही है। दरअसल, डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते व्यापारियों में खुशी का माहौल है।

वहीं पेट्रोल के भाव लगातार तीसरे दिन स्थिर रहे, यानी आम आदमी को किसी प्रकार की सुकून की आहट तक नहीं मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के भाव दिल्ली और मुंबई में 10 पैसे जबकि कोलकाता में छह पैसे और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर कम किए हैं।

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर बने रहे जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में डीजल के दाम में इस सप्ताह 45 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है जबकि पिछले सप्ताह की वृद्धि के बाद पेट्रोल के भाव में महज छह पैसे की कटौती की गई है।