Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मंहगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, जानिए नई कीमत


नई दिल्ली: अतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल  की कीमतों में आई मजबूती के बाद देश में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने के मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के भाव में छह पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में क्रमश: पांच और सात पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पांच पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”77″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_7720190811162022″);
document.getElementById(“div_7720190811162022”).appendChild(scpt);

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम गुरुवार बढ़कर क्रमश: 71.82 रुपये, 74.55 रुपये, 77.50 रुपये और 74.63 रुपये प्रति लीटर हो गए। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.19 रुपये, 67.60 रुपये और 68.37 रुपये और 68.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है। बाजार विश्लेषकों की मानें तो अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने की उम्मीदों से कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है। यूएस में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। कच्चे तेल के दाम में अगर यह तेजी जारी रहती है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल और महंगे हो सकते हैं।