Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ढाई रुपये सस्‍ता हुआ पेट्रोल, घरेलू बाजार को हुआ फायदा… जाने आज का भाव

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में कटौती का फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने सोमवार को पेट्रोल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 26  पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है।

इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 2.30  रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमतों में उपभोक्ताओं को 2.46  रुपये प्रति लीटर की राहत मिली है।

पेट्रोल-डीजल के भाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 73.71 रुपये, 79.32 रुपये, 76.33 रुपये और 76.56  रुपये प्रति लीटर के भाव पर  मिल रहा है। वहीं, देश के चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 66.71 रुपये, 69.93 रुपये, 69.07 रुपये और 70.47 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट जारी

चीन की ओर से कच्‍चे तेल की मांग में कमी आने की आशंका से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड के कारोबार में करीब 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं,  डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 53 डॉलर प्रति औंस के करीब और 59.50  डॉलर प्रति औंस के करीब पर कारोबार कर रहा है।

इसे जाने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।