Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता, जानें अपने शहर का रेट

 

नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने एक दिन की स्थिरता के बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की है। ओएमसी ने पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती गुरुवार को की है।

कहां कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

इस कटौती के साथ राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो गया। वहीं, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में डीजल में 9 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।

चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.29 रुपये, 76.98 रुपये, 73.96 रुपये और 74.07 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। वहीं, देश के चारों महानगर में डीजल क्रमश: 63.94 रुपये, 66.96 रुपये, 66.27 रुपये और 67.47 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।