Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए इन बड़े शहरों मे क्या रहा भाव…

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में आ रही गिरावट का असर आज घरेलू बाजार में भी दिखाई दिया। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे और डीजल की कीमत में 6 पैसे की कटौती की है। इस तरह जनवरी महीने में पहली बार पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट देखने को मिली है।

यहां इतने रुपए लीटर तेल

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक कटौती के बाद राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 75.90 रुपये, 81.49 रुपये, 78.48 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। देश के चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 69.11 रुपये, 72.47 रुपये, 71.48 रुपये और 73.04 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

MS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।