Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान की राजनीति में हो फिर हो रही है इस पूर्व सैन्य शासक की वापसी, इमरान खान की बढ़ सकती है परेशानी

इस्लामाबाद। कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोई सख्त एक्शन लेने में विफल रहे हैं। जिसे देखते हुए अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना जल्द ही तख्तापलट को अंजाम दे सकती है। वहीं पाकिस्तान की राजनीति भी अब एक नई दिशा की ओर जाती दिख रही है। दरअसल राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहे इमरान खान के सामने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ एक बड़ी चुनौती बनकर उभर रहे हैं।

मुशर्रफ के एक सहयोगी के हवाले से यह खबर सामने आई है कि पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर से परवेज मुशर्रफ सक्रिय होने वाले हैं। बताते चलें कि पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य कारणों से वह पाकिस्तान की राजनीति से दूर ही चल रहे थे। वहीं अब उनकी वापसी की खबर सामने आ रही है। गौरतलब हो कि पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ 1999 में 12 अक्टूबर को नवाज शरीफ सरकार का तख्तापलट कर वहां की सत्ता पर काबिज हो गए थे।

वहीं अब एक बार फिर से परवेज मुशर्रफ की वतन वापसी से इमरान सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मुशर्रफ के सहयोगियों के मुताबिक 6 अक्टूबर को उनके पाकिस्तान की राजनीति में लौटने का प्लान हैं। वह साल 2016 से ही दुबई में रह रहे हैं। इस दौरान उन पर राजद्रोह का मामला चल रहा था। यही नहीं इस मामले को लेकर 2014 में उन्हें सजा भी सुनाई गई थी।