Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीमों का प्रदर्शन वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा : नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों द्वारा किया गया असाधारण प्रदर्शन वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,”ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं। विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे-बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।”

बता दें कि पुरुष टीम ने 41 साल बाद गुरुवार को जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता।
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय महिला टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 3-4 से हार गई थी। इस हार के साथ भारतीय महिला टीम चौथे स्थान पर रही जबकि ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने लगातार तीसरा ओलंपिक पदक अपने नाम किया।