Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिजली कटौती से जनता परेशान अलीपुर पॉवर हाउस का किया घेराव

बिजली कटौती से जनता परेशान अलीपुर पॉवर हाउस का किया घेरा

जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखंड नगर विकास खण्ड के दर्जनों से भी अधिक ग्राम सभा बिजली कटौती से इतनी परेशान है कि उनकी परेशानी ने धरने का रूप धारण कर लिया और अलीपुर पॉवर हाउस पर सैकड़ों से भी अधिक संख्या में पहुंच कर जनता ने बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाने लगे और बिजली कटौती का विरोध करने लगे विभाग कर्मचारियों के समझाने के बाद करीब दो घंटे बाद धरना समाप्त हुआ आपको बताते चलें कि अलीपुर पॉवर हाउस से जुड़े दर्जनों से अधिक ग्राम सभा उमरी,मरूई किशुन दास पुर, उनुरखा,अहिरीफिरोजपुर,मिशिरपुर,जलालपुर,बीरीहाजीपुर,
बलुआ,चिचिऔना,सोठियारामनगर,सरावां,अलीपुर,पहाड़पुर समेत दर्जनों से अधिक ग्राम सभा बिजली कटौती से परेशान है रात्रि में हर 10 मिनट पर घंटों से भी अधिक समय तक बिजली कटौती हो जाती है और कई बार तो कई घंटों तक सप्लाई नहीं आती है दिन में भी वही हाल बना रहता है जनता गर्मी से तो परेशान ही है तो वहीं क्षेत्र के किसान बारिश न होने से अपनी धान की फसल की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं जनता का करना है कि बिजली बिल भी समय से जमा करते हैं फिर भी यह हालत बनी है क्षेत्र के किसान मनोज सिंह मंटू का कहना है कि इस बार धान की फसल के लिए प्रकृति भी साथ नहीं दे रही है और डीजल इतना महंगा है कि डीजल से फसल की सिंचाई करना असम्भव है कृषि विशेषज्ञ और जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि धान की फसल के लिए प्रकृति ने किसानों का साथ छोड़ दिया है सूखा पड़ा हुआ है ऐसे में किसानों के लिए धान की फसल बचा पना बहुत बड़ा चैलेंज बना हुआ है ऐसे में बिजली ही एक ऐसा साधन है जिससे सिंचाई की जा सकती है

मगर वो भी साथ नहीं दे रही है किसान परेशान है समस्या का निदान विभाग जल्द करे जिससे किसान अपनी फसल को सूखे से बचा सकें पॉवर हाउस के हैपी शुक्ला का कहना है अलीपुर पॉवर हाउस पर एक ही ट्रांसफार्मर होने से सप्लाई ओवर लोडिंग के चलते आधे आधे घंटे की रोस्टिंग करके चलाया जा रहा है अगर ट्रांसफार्मर बढ़ा दिए जाएं तो इस समस्या का निदान हो सकता है इस मौके पर किसान अशोक कुमार पाण्डेय,ओम प्रकाश सिंह,राकेश सिंह,भुवनेश्वर दत्त दूबे (मालिक दूबे),अनूप सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।