Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उड़ीसा में नए मोटर वाहन अधिनियम का हुआ बुरा असर, पुलिस और वाहन चालकों के बीच हुआ भयंकर झड़प

भुवनेश्वर। भारत में हाल ही में लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट लोगों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी मुसीबत का सबब बन गया है। एक तरफ जहां इतना भारी जुर्माना भरने को लेकर लोग परेशान हैं, तो वहीं इस चालान के विरोध में पुलिसवालों को भी लोगों का कहर झेलना पड़ रहा है। ताजा मामला उड़ीसा राज्य का है।

दरअसल यहां पर नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाने के मामले में शहर में लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। भुवनेश्वर के राजमहल चौक पर यह घटी, जब वाहन चाहकों ने ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को घेर लिया और जुर्माना वसूलने का विरोध किया.

जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने जब उनसे अपने दस्तावेज दिखाने को कहा, तो उनमें से कई ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से पुलिस के वाहन के कागज मांगने शुरू कर दिए। भीड़ ने कथित तौर पर पुलिस वाहन से शराब की दो बोतलें भी बरामद की हैं। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुक्रवार को एक तलाशी अभियान के दौरान इन्हें जब्त कर वाहन में रखा गया था।

इसके बाद जब मामला ज्यादा बढ़ने लगा, तो पुलिस को लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर बितर करना पड़ा। साथ ही अधिकारी ने बताया है कि भीड़ की पत्थरबाजी में ट्रैफिक पुलिस के कई जवान घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सरकारी वाहनों को दस्तावेजों की जांच के लिए रोका नहीं गया। प्रदर्शन कर रही एक महिला का सवाल था, ‘दो कानून क्यों हैं, एक पुलिस वाहनों के लिए और दूसरा आम जनता के लिए।’ वहीं यहां हुए इस बवाल को लेकर भुवनेश्वर कटक के पुलिस आयुक्त सुधांशु सारंगी ने कहा है क स्थिति अब नियंत्रण में है।