Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा के त्यौहार को लेकर थाना परिसर में की गई पीस कमेटी की मीटिंग, ASP से लेकर CO ने संभाली कमान

आज मुबारकपुर अतरौलिया व जीयनपुर समेत अन्य थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। मुबारकपुर थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी सौम्या सिंह व थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा के त्यौहार के शुभ अवसर पर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह व संचालन एस0एस0आई अजीत चौधरी ने की इस बैठक में कस्बा तथा ग्रामीण अंचलों के संभ्रांत व्यक्तियों ग्राम सभा प्रधान नगर पालिका परिषद के कर्मचारी सहित सभासद गण की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी सौम्या सिंह ने कहा शांति व्यवस्था को बनाए रखते हुए सकुशल त्यौहार को मनाएं और किसी भी प्रकार का नया जुलूस नहीं निकाला जाएगा और किसी भी प्रकार का अराजक तत्वों द्वारा अपराधिक कृत्य करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं सुरक्षा की दृष्टि से चेहल्लुम और मूर्ति पूजा के स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया जाएगा और त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा बैठक में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी कस्बा राजीव कुमार सिंह एस0आई0 गुलाम अख्तर लोहरा चौकी प्रभारी अखिलेश चौबे, चौकी प्रभारी सठियांव रामकृष्ण सिंह, एस0एस0आई अजीत चौधरी, इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह हेड कांस्टेबल विनीत कुमार दुबे कांस्टेबल सत्यम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा को लेकर जीयनपुर थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक।

त्यौहार के दिन सूअर पालकों को चिन्हित कर नोटिस देने के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश।
जीयनपुर कोतवाली पर चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक शुक्रवार की शाम 5:00 बजे बुलाई गई जिस में शामिल पुलिस अधीक्षक में प्रेम व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की वहीं उन्होंने चेहल्लुम त्यौहार पर सूअर पालकों को चिन्हित कर नोटिस देने के लिए थाना प्रभारी को दिया निर्देश। शुक्रवार की शाम 5:00 बजे जीयनपुर थाने पर चेहल्लुम त्यौहार व विश्वकर्मा पूजा पर पीस कमेटी की बैठक बुलाई के जिसमें जीयनपुर कोतवाल ने दोनों समुदाय के लोगों से उनके त्यौहार के बारे में विस्तृत जानकारी ली इस दौरान कस्बे में विश्वकर्मा पूजा पर मूर्ति लगाने से लेकर विसर्जन की जानकारी ली वहीं उन्होंने चेहल्लुम त्यौहार पर आने वाली समस्याओं के विषय में भी मौजूद लोगों से जानकारी मांगी जिस पर जीयनपुर कस्बा निवासी नेहाल मेंहदीने त्यौहार के दौरान सूअर की समस्या की आवाज उठाई जिस पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार ने सूअर पालकों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस देने के लिए जीयनपुर थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय को निर्देशित किया इस दौरान नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा ने सभी से प्रेम व सौहार्द पूर्ण त्योहार मनाने की अपील की वही जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि किसी भी प्रकार कि कोई समस्या त्यौहार के दिन हो तो पुलिस को सूचित करें इस दौरान नेहाल मेहंदी,ज्ञानेंद्र मिश्रा,हरिशंकर यादव,मंसूर अहमद,अली, फैसल,सोनू सिंह,राजेंद्र यादव,पप्पू पाठक सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

अतरौलिया में आगामी त्योहार विश्वकर्मा पूजा, दुर्गापूजा, दशहरा तथा चेहल्लुम को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर आये हुए संभ्रांत लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। साथ ही त्योहारों को शासन के दिशा निर्देश के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर कोई माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी। त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि अमन में खलल डालने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपस्थित संभ्रांत लोगों से त्योहारों में आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की। थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने चेहल्लुम पर निकलने वाले जुलूस के बारे में लोगों की परेशानियों को पूछा। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्यौहार को मनाएं तथा क्षेत्र में अमन चैन कायम रखें। इस मौके पर थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी,निरीक्षक यसवंत सिंह,उपनिरीक्षक रविंद्र यादव,समेत संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।