Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान-श्रीलंका के क्रिकेट संबंधों में आई तल्खी, खर्चे को लेकर पीसीबी ने दिया बड़ा बयान

इस्लामाबाद। हाल ही में पाकिस्तान का दौरा करके लौटी श्रीलंकाई टीम और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध खटाई में पड़ते दिख रहे हैं। वह भी इस वजह से, क्योंकि दोनों देशों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली 2 मैचों की सीरीज के संयुक्त अरब अमीरात में कराने को लेकर तनातनी बनी हुई है।

दरअसल मामला यह है कि श्रीलंकाई टीम जहां यह सीरीज यूएई में खेलना चाहती है, तो वहीं पाकिस्तान यह सीरीज अपने ही देश में खेलना चाहता है। ऐसे में इस बात से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को साफ कर दिया है कि श्रीलंकाई टीम अगर इस सीरीज को यूएई में खेलना चाहती है, तो उसे खर्चा आधा-आधा बांटना होगा।

भारत के इस एयरपोर्ट पर विमानों की सुरक्षित उड़ान के लिए हर दिन की जाती है 150 बार फायरिंग

गौरतलब हो कि दोनों देशों के बीच यह सीरीज दिसंबर में खेली जानी है। सूत्रों के मुताबिक पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी और सीईओ वसीम खान आईसीसी बोर्ड मीटिंग के लिए दुबई गए हुए थे। जहां पर उन्होंने श्रीलंका के अधिकारियों से इस बात पर अपना रुख साफ कर दिया है, कि अगर श्रीलंकाई टीम यूएई में टेस्ट सीरीज को खेलने पर जोर देती है, तो फिर उन्हें इस सीरीज का आधा खर्चा उठाना होगा।