Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जल्द होंगे पंचायत व नगर निकाय चुनाव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुनाव के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में वार्डबंदी व आरक्षण की प्रक्रिया में दो माह का समय लगेगा। शहरी नगर परिषद व नगर पालिकाओं के चुनाव जल्द होंगे। सिरसा जिला में नगर परिषद डबवाली, नगर पालिका रानियां व ऐलनाबाद के चुनाव पहले चरण में किए जाएंगे तथा नगर परिषद सिरसा व नगर पालिका कालांवाली का एरिया बढाया गया है, इसलिए इसमें कुछ समय और लगेगा। जिला में नशे को लेकर पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नशे की समस्या का लेकर गंभीर है, सरकार द्वारा एंट्री नारकोटिक्स सैल बनाया गया है। इसमें सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।

एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा प्रदेश भर में आगामी तीन माह में एक अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके तहत जिला, उपमंडल व ग्राम स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर सीएम के राजनैतिक सचिव कृष्ण बेदी, उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक,

 डा. अर्पित जैन, एडीसी सुशील कुमार, डीएमसी गायत्री अहलावत, भाजपा नेता गोविंद कांडा, जगदीश चोपड़ा, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, अमीरचंद मेहता, शीशपाल कंबोज, सर्वजीत मसीतां, देवकुमार शर्मा, श्याम बजाज, रतनलाल बामणिया, नक्षत्र सिंह, भूपेश मेहता, अमन चोपड़ा, सुमन शर्मा, गुरदेव ङ्क्षसह राही, रेणू शर्मा उपस्थित थे।