Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गांव में पंच-सरपंच को दिलाई शपथ

सिरसा।(सतीशबंसल)  गांव चक कसाबा के राजकीय स्कूल में ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच व
पंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बिजली निगम सिरसा में तैनात
एक्सइएन चिंतन शेर सिंह को बतौर ग्राम संरक्षक नियुक्त किया गया।

 

 

चिंतन शेर सिंह गांव चक कसाबा की बेटी भी है। चिंतन शेर सिंह ने नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान सरपंच
व पंचायत सदस्यों ने स्कूल में पौधारोपण भी किया। जिला प्रशासन की ओर से इस बार सभी पंचायत
सदस्यों को अपना-अपना गांव नशा मुक्त रखने की शपथ भी दिलाई गई। इससे पूर्व पंचायत सदस्यों को

स्क्रीन पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम भी दिखाया गया।
समारोह में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए सरपंच गुरचरण सिंह ने कहा कि वह सभी पंचों को
साथ लेकर ग्राम पंचायत द्वारा गांव में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाएंगे।
सरपंच गुरचरण सिंह ने कहा कि आज उन्होंने अपने पद की शपथ के साथ नशा मुक्त गांव बनाने की भी
शपथ ली है। उनका प्रयास रहेगा कि गांव में कोई भी व्यक्ति नशा न करे और गांव पूर्ण नशा मुक्त हो।
युवाओं को अगर नशे से दूर रखना है तो उन्हें खेलों से जोड़ना होगा।
इस अवसर पर गांव के नंबरदार सरदार त्रिलोचन सिंह व गुड इवनिंग सिरसा समाचारपत्र के संपादक
पवनदीप सिंह जौली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स. त्रिलोचन सिंह व पवनदीप सिंह जौली ने भी कहा
कि नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत लोगों की अपेक्षा अनूरूप गांव का विकास करवाने का काम करेगी ।
गांव के नंबरदार त्रिलोचन सिंह ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन की नशे के खिलाफ पूरी पंचायत को
शपथ दिलाने का कार्य सराहनीय है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरपंच व पंच नशे के विरुद्ध शपथ ले
रहा है। इससे नशा खत्म करने में काफी हद तक मदद मिलेगी।