Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

करतारपुर पर पाकिस्तान का यू टर्न, श्रद्धालुओं के लिए अब अनिवार्य किया ये दस्तावेज

 

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान पर सेना का शिकंजा कसता जा रहा है। इमरान खान ने पूर्व में घोषणा की थी कि करतारपुर गुरुद्वारे में आने वाले भारतीय तीर्थ यात्रियों को पास्पोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी पर करतारपुर गलियारे के उद्घाटन से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने इमरान की घोषणा को उलटते हुए यूटर्न ले लिया और कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं के लिए अब यहां आने के लिए पासपोर्ट होना जरूरी है।

एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पासपोर्ट के आधार पर हुए प्रवेश को ही वैध माना जाएगा। सुरक्षा और संप्रभुता के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि भारतीय श्रद्धालुओं को पोसपोर्ट का जरूरत नहीं होगी। उन्हें बस एक वैध पहचान पत्र की ही जरूरत होगी। साथ ही एडवांस बुकिंग की जरूरत भी नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि नौ नवम्बर को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन होने वाला है।