Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान में लोग नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी दोबार बनें पीए, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अब केवल एक दिन का ही समय बचा रह गया है। वहीं 23 मई को नतीजे घोषित होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि केंद्र में अगली सरकार किसकी बनेगी। हालांकि, मतदान खत्म होने के बाद आए तमाम एग्जिट पोल के जरिए यह साफ हो गया है कि एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ही केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है और देश के अगले प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी ही होंगे। इन चुनावी नतीजों पर देश भर की नजर तो लगी ही हुई है, साथ ही पाकिस्तान भी भारत के चुनावी नतीजों में काफी दिलचस्पी दिखा रहा है।

गौरतलब हो कि चुनाव शुरू होने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनें। जबकि बीते दिनों पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं। वहीं अब यह खबर सामने आई है कि पाकिस्तान में रहने वाले लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आएं।

इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर जिस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था, उससे यह लोग घबराहट में हैं और इस वजह से ही वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री न बनें। दरअसल भारत के चुनाव और अगली सरकार के चुनाव को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने वहां के लोगों की राय जाननी चाही ती, जिस पर वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में न आएं।

यहां पर एक शख्स ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि ‘मुझे मोदी के बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आने पर संदेह है। मुझे यकीन है कि उन्हें बहुमत नहीं मिलेगा, जो पाकिस्तान के लिए अच्छा है।’बताते चलें कि कुछ समय पूर्व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर मोदी 2019 का चुनाव जीतते हैं तो यह दोनों देशों के लिए अच्छा होगा।