Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चीन दौरे पर गए पाक पीएम ने लिया बड़ा फैसला, 23 सालों तक चीन को इस चीज पर देगा टैक्स छूट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इन दिनों किस तरह के आर्थिक हालात से जूझ रहा है, यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। यहां तक कि आर्थिक मंदी के इस दौर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सरकारी खर्च का रिकॉर्ड ही तोड़ डाला है। वहीं इसके बीच पाकिस्तान ने चीन से अपनी दोस्ती निभाई है। दरअसल इमरान खान ने अपने देश की बदहाल अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए एक चाल चली है।

पाकिस्तान ने अगले 23 सालों तक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ग्वादर बंदरगाह और इसके फ्री जोन पर चीनी ऑपरेटर्स के लिए टैक्स छूट देने की घोषणा की है। इसका मतलब यह है कि अब चीनी ऑपरेटर्स को सेल्स टैक्स और कस्टम ड्यूटी नहीं भरनी पड़ेगी। पाकिस्तान ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब पाक पीएम इमरान खान चीन के दौरे पर हैं।

बताते चलें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कुछ दिन पहले ही चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा प्राधिकरण और टैक्स लॉ अमेंडमेंट ऑर्डिनेंस 2019 की घोषणा की थी। अल्वी ने ऐसे समय में यह अमेंडमेंट साइन किया है, जिस वक्त इमरान खान सैन्य प्रमुख बाजवा के साथ चीन का दौरा कर रहे हैं। वहीं पाक पीएम इमरान खान की ओर से चीन को अगले 23 सालों तक दी जाने वाली टैक्स छूट की घोषणा को एक बड़ी चाल के रूप में देखा जा रहा है।