Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान ने बंद की मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं, ये है बड़ी वजह

इस्लामाबाद। भारत को कश्मीर मामले पर कई तरह की नसीहत देने वाला पाकिस्तान खुद कितना दूध का धुला है, यह बात तो सभी को मालूम है। वहीं भारत की ओर से घाटी में आतंकवाद को रोकने के लिए इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को लेकर नसीहत देने वाला पाकिस्तान इन दिनों खुद ऐसे ही पैंतरे आजमा रहा है।

दरअसल पाकिस्तान में सभी तरह की इंटनरेट और मोबाइल सेवाएं बंद करने की खबर सामने आई हैं। मंगलवार को मुहर्रम से पहले पाकिस्तान ने इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी और पेशावर समेत देश के कई हिस्सों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पाकिस्तानी मीडिया के जरिए यह खबरें सामने आई हैं।

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, जब शिया मुस्लिम मुहर्रम की अपनी सबसे महत्वपूर्ण रस्में निभाएंगे। तो पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने रविवार को बताया है कि उस दौरान मोबाइल फोन सेवाएं और इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। मोबाइल फोन सेवाएं और इंटरनेट सेवाएं सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगी। इतना ही नहीं इस मौके के लिए पाकिस्तान ने कुछ खास इलाकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

पाकिस्तान के ही आंतरिक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सरकार ने एक विशिष्ट अधिसूचना जारी की है। उन्होंने यह जानकारी दी है कि जुलूस के दौरान शोक मनाने वालों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान में जिला प्रशासन के जरिए चिन्हित इलाकों में मोबाइल सेवाएं बंद रहेंगी।