Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान ने सतलुज में छोड़ा पानी, बीएसएफ के पांच बंकर ध्वस्त

 

 

फिरोजपुर। पाकिस्तान के सतलुज नदी में पानी छोड़ने से फिरोजपुर में स्थिति गंभीर हो गई है। सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सतलुज नदी में आ रहे पानी से शनिवार दोपहर तक बीएसएफ के पांच बंकर ध्वस्त हो गए। सतलुज उफान पर है। बीएसएफ के दो और बंकर इसकी जद में हैं। बीएसएफ की पोस्ट सम्मेके के पास से पाकिस्तान की तरफ से पानी दरिया हुसैनीवाला हेड में प्रवेश कर रहा है। इस बांध के टूटने का खतरा मंडराने लगा है।

बांध की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि क्या आप लोग बांध के टूटने और गांवों के डूबने का इंतजार कर रहे हैं। एक्सईएन पवन बंसल और एसडीओ सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक गांव से पांच ट्रैक्टर-ट्रालियों का बंदोबस्त करें ताकि मिट्टी लेकर बांध पर डाली जाए।