Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दुनिया के सामने आतंकवाद को लेकर फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान, FATF ने किया ब्लैकलिस्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान दुनिया के सामने कितना भी शरीफ बनने की कोशिश क्यों न करे और हर बार यह कहे कि उसकी जमीन पर आतंकवाद नहीं पलता। लेकिन उसका असली चेहरा हर बार किसी न किसी तरीके से दुनिया के सामने आ ही जाता है। एक तरफ जहां पाकिस्तान अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दुनिया के सामने भीख मांग रहा है। वहीं दूसरी ओर फिर से उस पर आतंक को फंडिंग करने का आरोप लगा है।

दरअसल, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के एशिया पैसिफिक ग्रुप ने शुक्रवार को पाकिस्तान को वैश्विक मानकों को पूरा करने में विफल रहने के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय अधिकारियों के हवाले से इस मामले की जानकारी दी। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एफएटीएफ ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग के 40 में से 32 पैरामीटर पर पाकिस्तान को अयोग्य करार दिया है।

गौरतलब हो कि अभी पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान की ओर से 450 पन्नों का दस्तावेज पेश किया गया था। जिसमें सरकार द्वारा मौजूदा कानून व्यवस्था में किए गए सभी बदलावों और पिछले एक-डेढ़ साल में आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शामिल थी। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया था कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर आतंकी वित्त पोषण का आरोप लगाया था और इस वर्ष जारी प्रयासों के तहत जेयूडी और अन्य यूएनएससी के सभी संपत्तियों को प्रतिबंधित कर दिया था।