Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान : कराची-रावलपिंडी एक्सप्रेस में धमाका, 65 लोगों की मौत, 100 घायल

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लियाकतपुर में गुरुवार को कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका हो गया। यह हादसा पंजाब प्रांत के दक्षिण में रहीम यार खान के पास हुआ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किए गए गैस कनस्तर में धमाका हुआ। धमाके के बाद तीन बोगियों में आग लग गई। इस हादसे में 65 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।

डिस्ट्रिक्ट रेस्क्यू सर्विस के हेड बकीर हुसैन ने माना है कि हादसे में 65 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि शवों का पहचान डीएनए के जरिए की जाएगी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दस मृतकों की पहचान हो गई है। पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि हादसा सिलेंडर में हुए धमाके के कारण हुआ।

पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद ने बताया है कि ट्रेन की बोगी में खाना बनानेवाले दो चूल्हों में आग लग गई। ज्यादातर लोगों की जान ट्रेन से कूदने के कारण हुई है। हादसे की वजह से रुके हुए रेल आवागमन को दो घंटे के भीतर चालू कर दिया जाएगा।