Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर भड़के अफसर, फेंककर मारा पानी से भरा गिलास

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मंत्रियों की पिटाई होना तो आम बात है, इससे जुड़ी खबरें तो हम अक्सर ही मीडिया में पढ़ते रहते हैं। वहीं अब यह खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की भी जमकर पिटाई कर दी गई है। दरअसल ऐसा इसलिए हुए, क्योंकि एलएनजी आयात के ठेके में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी पर 220 अरब रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगा था।

इस मामले को लेकर गिरफ्तार खाकान अब्बासी से पूछताछ के दौरान ही अफसरों ने मारपीट की है। इस दौरान एक अधिकारी ने तो खाकान पर पानी का गिलास ही फेंककर मार दिया। गौरतलब हो कि इस मामले के चलते अब्बासी को 19 जुलाई को ही हिरासत में लिया गया था। इसके बाद से ही वह नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो की हिरासत में हैं।

वहीं पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक अब्बासी से रावलपिंडी के नैब मुख्यालय में पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान अब्बासी ने कुछ सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। ऐसे में नैब अफसर उन पर झल्ला गए और गुस्से में आकर उन्होंने उन पर हमला कर दिया। यही नहीं एक अधिकारी ने तो उन पर पानी से भरा हुआ गिलास ही फेंक कर मार दिया। आरोप  है कि एलएनजी घोटाले में अब्बासी की मुख्य भूमिका थी। जिसकी वजह से पाकिस्तान को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।