Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान के विदेश मंत्री के पुतले की सिरसा में जूतों से पिटाई

सिरसा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सिरसा में भाजपा का गुस्सा फूट पड़ा। भाजपा के जिला महामंत्री अमन

चोपड़ा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज सुभाष चौक पर एकत्रित हुए और रोष स्वरूप पाकिस्तान
के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पुतले का दहन किया। इससे पूर्व उपस्थित सभी भाजपा नेताओं ने विदेश
मंत्री के पुतले की जूतों से पिटाई भी की।


इस मौके पर मीडिया से मुखातिब जिला महामंत्री अमन चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल
भुट्टो जरदारी ने अपने देश व स्वयं का परिचय अमेरिका में प्रेस कांफ्रेंस में दिया है, भाजपा जनता पार्टी जिला
सिरसा उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। ऐसा देश और ऐसा विदेश मंत्री जो संभाल नहीं रहा, वहां की
अर्थव्यवस्था संभाल नहीं पा रहा,उनके देश में गृहयुद्ध की स्थिति हो रही है, वो हमारे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर
जिन्होंने हिंदुस्तान की धाक जमाने का काम किया है, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के लिए टिप्पणी करता है, हम
समझते है कि उनका देश भी हमारे पीएम के नाखून के समान नहीं है। चोपड़ा ने ये भी कहा कि बिलावल भुट्टो के
बयान ने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी नहीं सुधरने वाला। उनके देश में भुखमरी है,
लेकिन वे भारत पर कटाक्ष करके अपने देश की जनता का विरोध नजरअंदाज कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं, जब
पाकिस्तान में आंतरिक युद्ध होगा। वहां की जनता लगातार विद्रोह भी कर रही है। पाकिस्तान की मीडिया
रिपोर्ट्स में साफ पता चलता है कि वहां किस तरह से जनता पिस रही है। पाकिस्तान को कारगिल युद्ध, सर्जिकल
स्ट्राइक नहीं भूलनी चाहिए। पाकिस्तान को हर बार मुंह की खानी पड़ी है। इस मौके पर सुरेश पंवार, रेणू शर्मा,
पदम जैन, सुनील बामनिया, नीरज बांसल, कर्मजीत, कर्ण बत्रा, भावना शर्मा एडवोकेट, वीरेंद्र गिरी, महेंद्र
धिंगतानियां, विकास जैन, राकेश कटारिया, अजय शेरपुरा, नारायणपाल, तरसेम सामा, रणबीर बागंडवा, राज
मट्टू, कौशल्या वर्मा, मुकेश मेहता, रोहित मेहता, भालचंद भाटीवाल, ललित छिंपा, सोनू, नरेश सैनी, गिंदू एमसी,
अनिल सोलंकी व रतन फ्रंड भी मौजूद थे।