Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान ने पहले युद्धविराम का किया आग्रह, फिर किया उल्लंघन : भारतीय सेना

 

 

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम करने का आग्रह किया था लेकिन मंगलवार को उसने खुद इसका उल्लंघन कर भारतीय इलाकों पर गोलाबारी की।

भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने गत सोमवार को भारतीय पक्ष से युद्धविराम का आग्रह किया था ताकि वह इस्लामाबाद स्थित विदेशी राजनयिकों और पत्रकारों को अपने कब्जे सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करा सके। अपनी इस मांग को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से भारतीय इलाके के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया।

सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने युद्धविराम को न तोड़ने के पाकिस्तान के आग्रह का सम्मान किया था लेकिन खुद पड़ोसी देश ने ही जानबूझ कर इसे तोड़ा। पाकिस्तान की चाल यह थी कि वह भारतीय सेना को उकसाए तथा विदेशी राजनयिकों और पत्रकारों को अपने झूठ से प्रभावित करे।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को इस्लामाबाद स्थित विदेशी राजनयिकों और पत्रकारों को अपने कब्जे वाले सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कराया था। इस दल के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल भी था। फैजल ने बाद में आरोप लगाया कि विदेशी राजनयिकों ने खुद देखा कि सीमावर्ती जूरा कस्बे में किस तरह रिहाइशी मकानों, दुकानों और नागरिकों को निशाना बनाया गया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को भी भ्रमणकारी दल में शामिल होने का न्यौता दिया था। पाकिस्तान की चाल को समझते हुए भारतीय राजनयिकों ने दल में शामिल होने से इंकार कर दिया।