Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शरजील के बयान पर भड़के ओवैसी, कहा-मुल्क मुर्गी नहीं कि कोई भी गर्दन मरोड़ दे

हैदराबाद। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम द्वारा ‘असम को भारत से अलग करने’ के बयान पर विवाद थम नहीं रहा है। इस बीच हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी शरजील इमाम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है, जिसे मरोड़कर तोड़ा जा सके।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “भारत को या उसके किसी क्षेत्र को कोई तोड़ नहीं सकता। यह एक मुल्क है, कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है, जिसे तोड़ा जा सके। मैं ऐसे बयानों को स्वीकार नहीं करता। मैं ऐसी बातों की निंदा करता हूं। ऐसी वाहियात बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में शरजील इमाम ने बेहद भड़काऊ बातें कही हैं। इस वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, असम के गुवाहाटी और दिल्ली में उसके खिलाफ राजद्रोह तथा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बीच उप्र, असम, दिल्ली और बिहार की पुलिस की टीमों को शरजील की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।