Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

निवर्तमान सचिव अरुण साहू हुए AFT बार से निलंबित

चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ होगी कार्यवाही:आरओ

फरार चल रहे अरुण साहू पर टीम आरओ करेगी कार्यवाही:विजय कुमार पाण्डेय

एएफटी बार एसोसिएशन के जारी घमासान के बीच टीम एल्डर कमेटी और टीम आरओ की संयुक्त बैठक आहूत की गई जिसमें चुनाव में बाधा पहुंचा रहे फरार निवर्तमान सचिव अरुण साहू पर हुई गंभीर चर्चा के बाद उन्हें बार की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया लेकिन, बैठक में शामिल चेयरमैन योगेश केसरवानी, चुनाव अधिकारी आरसी शुक्ल, डॉ चेत नारायण सिंह, वीपी पाण्डेय विजय कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह एवं मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि उनके बार में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए और, सहमति से निर्णय हुआ।

दूसरी तरफ टीम आरओ के ताबड़तोड़ कदम से फरार सचिव का बोर्ड उतार दिया गया । मीटिंग में निर्णय लिया गया कि टीम आरओ और एल्डर कमेटी के लिए एएफटी को पत्र लिखकर कमरे का ताला खुलवाया जाए और चुनाव संबन्धी सभी पत्राचार एआरओ और पूर्व महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय करेंगे उधर पाण्डेय ने तुरंत ही एआरओ आशीष कुमार सिंह को सभी पेंडिंग मामलों की लिस्टिंग करके दो दिन में सौंपने को कहा, बताते चलें कि पूर्व से निलंबित चल रहे विराट आनन्द सिंह का निलंबन जारी रहेगा वे चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे, संभावित विधिक कार्यवाहियां अब की जाएंगी।