Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ममता के गढ़ में गरजे मोदी, कहा-सीएए पर लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष

 

कोलकाता। नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जवाब दिया है। बेलूर मठ में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एकत्रित भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल जान-बूझकर सीएए को समझना नहीं चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने साफ किया कि यह कानून केवल नागरिकता देने वाला है। सरकार ने इसमें कुछ भी नया नहीं किया है। मौजूद नागरिकता कानून में केवल संशोधन किया गया है।

प्रधानमंत्री शनिवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे थे। यहां राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री संग बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुई ममता ने दावा किया था कि उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर अपना विरोध प्रधानमंत्री के समक्ष भी जताया है और इसे वापस लेने की मांग की है। इसी के परिपेक्ष्य में रविवार को प्रधानमंत्री का यह बयान अहम माना जा रहा है। नागरिकता कानून पर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है लेकिन हमारा युवा वर्ग इस बात को समझ रहा है और भ्रम को भी दूर करने का काम कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं फिर कहूंगा, सिटिजनशिप एक्ट, नागरिकता लेने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है और सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट, उस कानून में सिर्फ एक संशोधन है। दूसरे देश का कोई भी व्यक्ति जो भारत की संस्कृति में आस्था रखता है वो भारत की नागरिकता ले सकता है और सीएए इसी कानून में एक संशोधन है।

बेलूर मठ में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो महात्मा गांधी कह कर गए हैं हम तो सिर्फ उसका पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भारत के संविधान को मानता है वो तय प्रक्रियाओं का पालन कर भारत की नागरिकता ले सकते हैं।

पाकिस्तान पर भी बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर धार्मिक अत्याचार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून लाने के बाद पाकिस्तान को अब पूरी दुनिया को ये समझाना होगा कि उसने 70 साल तक पाकिस्तान के अंदर अल्पसंख्यकों पर इतने अत्याचार क्यों किए गए कि उन्हें भारत में आकर शरण लेनी पड़ी।

प्रधानमंत्री का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि 13 जनवरी यानी सोमवार को नई दिल्ली में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गैर भाजपा दलों की बैठक होनी है। इसमें संशोधित नागरिकता अधिनियम, एनआरसी के प्रस्तावित क्रियान्वयन और एनपीआर पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए आंदोलन की रणनीति बनेगी। हालांकि ममता बनर्जी इस बैठक में नहीं जाएंगी लेकिन उन्होंने भी दो टूक शब्दों में कह दिया है कि वह अपने राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू नहीं होने देंगी।