Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सोच से भी तेज स्पीड वाले प्रोसेसर से लैस है वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो, जानिए इसकी कीमत और खासियत

नई दिल्ली। वनप्लस फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, कंपनी ने अपने आगामी 7 सीरीज के दो हैंडसेट वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को देर रात लॉन्च कर दिया है। अगर दोनों स्मार्टफोन्स की खासियत की बात करें तो इनमें दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर क्वॉलकॉम 855 लगा है। वनप्लस में नॉच डिस्प्ले है तो वहीं वनप्लस 7 प्रो में पॉप अप सेल्फी कैमरा है।

वनप्लस 7 के स्पेक्स

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.41 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है जोकि गोरिल्ला ग्लास-6 प्रोटेक्टेड है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलवकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 6 जीबी व 128 जीबी और 8 जीबी व 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX-586 सेंसर वाला, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन दोनों मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

वनप्लस 7 में 3700 एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE,वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/A-GPS और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इस फोन में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कीमत

वनप्लस 7 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है।

वनप्लस 7 Pro की कीमत और खासियत

वनप्लस 7 प्रो की कीमत भारत में 48,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

फोन का सबसे महंगा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसका दाम 57,999 रुपये है। फोन को अलमॉन्ड, मिरर ग्रे और नेब्यूला ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।