Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ओमान के सुल्तान के निधन पर उप्र में एक दिन का राजकीय शोक

 

लखनऊ। ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन पर उत्तर प्रदेश में सोमवार को राजकीय शोक घोषित किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से रविवार को बताया गया कि ओमान के सुल्तान महामहिम काबूस बिन सईद अल सईद के 10 जनवरी को आकस्मिक निधन के कारण 13 जनवरी को राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा।

79 वर्षीय सुल्तान काबूस अरब जगत में सबसे लंबे समय तक सुल्तान रहे। वह कैंसर से पीड़ित थे, जिसका बेल्जियम से इलाज कराकर वह पिछले महीने ही लौटे थे। केंद्र सरकार ने उनके निधन पर सोमवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। सुल्तान काबूस ने भारत तथा ओमान के बीच साझेदारी को मजबूत बनाने में सशक्त भूमिका निभाई है।