Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को लेकर अफसरों को निर्देश दिए

मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को ईद,परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि  सुनिश्चित करें कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच में सम्पन्न हों,कोई भी किसी तरह का दंगा फसाद न हो ,इसके लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को लेकर सीएम योगी ने अफसरों से कहा है कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा और यह सुनिश्चित करें कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हों। उधर, चंदौली में पुलिस दबिश के दौरान जिस युवती की मौत हुई थी उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है।

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि बच्चों का टीकाकरण व वयस्कों को बूस्टर डोज जल्द दिया जाए। जहां ज्यादा केस मिल रहे हैं, वहां विशेष निगरानी की जाए। वे सोमवार को लोक भवन में टीम 9 की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को पूरी तरह प्रभावी बनाए रखें। प्रदेश में ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से कोविड महामारी पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। उन्होंने कोविड जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं की सहज उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री आरोग्य मेला उपयोगी सिद्ध हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 3 मई को ईद है, और परशुराम जयंती तथा अक्षय तृतीया का पर्व भी है। वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस तथा प्रशासन अतिरिक्त संवेदनशील होकर कार्य करें। प्रत्येक पर्व शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही किए जाएं। धर्मगुरुओं से संवाद बनाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न किया जाए।