Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार के प्रथम स्थापना दिवस (28 अगस्त) के मौके पर 22 अगस्त से सात दिवसीय व्याख्यानमाला का किया जाएगा आयोजन

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार के युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में आयोजित इस व्याख्यानमाला का उद्घाटन महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा (महाराष्ट्र) के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ल करेंगे। जबकि, 28 अगस्त को साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। यह जानकारी महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने दी। बताया कि व्याख्यानमाला का उद्घाटन समारोह 22 अगस्त को तीन बजे से होगा। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. उदय प्रताप सिंह और विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी कार्यक्रम की अध्यक्षता करें।

24 अगस्त को ‘आजाद भारत में आयुर्वेद : 2014 के पूर्व’ विषय पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव एवं पद्मश्री वैद्य डॉ. राजेश कोटेजा का तथा केजीएमयू लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो एमएल बी भट्ट का व्याख्यान होगा। 25 अगस्त को ‘स्वतंत्रता संग्राम में सन्यासी’ विषय पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव विचार रखेंगे। 26 अगस्त को व्याख्यान का विषय ‘भारतीय सेना में नारी’ होगा। 27 अगस्त को ‘योग एवं आयुर्वेद की प्रगति में गोरक्षपीठ का योगदान’ विषय पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. उदय प्रताप सिंह और आयुर्वेदाचार्य डॉ. दिनेश सिंह का व्याख्यान होगा।