Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्वतंत्रा दिवस के मौके पर स्लम के बच्चो को बाटी गई पढने की सामग्री, कराया मेट्रो रेल का सफर

लखनऊ मेट्रो ने स्वतंत्रा दिवस के मौके पर स्लम क्षेत्र में रहने वाले बच्चो को आज विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो और वापस विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक का सफर कराया। यह सभी बच्चे पहली बार लखनऊ मेट्रो रेल से यात्रा कर काफी खुश भी दिखे।

स्वतंत्रा दिवस के साथ राखी का भी त्यौहार होने के वजह से लखनऊ मेट्रो के स्टेशनो पर तैनात पी०ए०सी और मेट्रो के सुरक्षा गार्ड्स को राखी भी बाँधी जो की अपनी ड्यूटी के चलते यह सभी सुरक्षा कर्मी को  राखी पर अपने घर नहीं जा पाए थे।

उनकी सुनी कलाइयों पर स्लम बच्चो और इनके साथ आये विश्वविद्यालय की छात्राओ ने पुलिस कर्मियों और मेट्रो के सुरक्षा गार्ड्स को राखी भी बांधी, यह पल सबके लिए काफी भावुक रहा।

बच्चों को बांटी मिठाई

लखनऊ मेट्रो ने भी अपनी तरफ से इन सभी बच्चो को मेट्रो रेल से यात्रा कराने के साथ सभी बच्चो को पाठ्य पुस्तक सामग्री भी उपलब्ध करायी और स्वतंत्रा दिवस और राखी इन दोनों त्यौहार के अवसर पर सभी बच्चो को मिठाई भी बाटी गई। इस मौके पर बच्चो और इनके साथ आए विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को मेट्रो रेल यात्रा से जुडी कुछ जरुरी जानकारी भी दी गयी।

बच्चो से जब पूछा गया की वो पढ़ लिख कर क्या बनना चाहेंगे तो बहुत से छात्रों ने अपनी रूचि पुलिस और सेना में जाने की इच्छा जताई और कुछ ने डॉक्टर बनने के बारे में बताया।  साथ ही बच्चो ने कहा भी की खेलने कूदने के साथ पढाई भी बहुत जरुरी है और अब वो स्कूल में पढने भी जाते है।