Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गांधी जयंती के अवसर पर प्रयागराज जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया झण्डारोहण

राष्ट्रपिता महात्मा एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला अधिकारी संजय खत्री कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर संगम सभागार में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस दौरान संगम सभागार में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी के अनुयायियों ने कहा था कि आने वाली पीढ़िया शायद ही विश्वास करेगी कि ऐसा भी एक व्यक्ति इस रेती पर चला था, जिसकों सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह पर विश्वास एवं भरोसा था, ऐसा व्यक्ति इस संसार में आज तक हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर हर धर्म के लोगो को राष्ट्रीय आंदोलन से जोड़ कर उनके अंदर चेतना का संचार भारतीयों में किया, इसका नतीजा यह हुआ कि जब महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन शुरू किया तो हर भारतीय इस आंदोलन से जुड़ गया, किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि वह किस महाशक्ति के सामने खड़े हुए है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जो भी करते थे, पहले उसे अपनी जीवन शैली में उतारते थे उसके बाद ठीक समझने पर उसे करते थे। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के सिद्धांतों एवं उनके विचारों पर चलते हुए अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पूरे ईमानदारी से करते हुए देश को मजबूत बनाने में योगदान देना चाहिए