Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नंदीशाला में पहुंचने पर कांडा बंधुओं का किया पटके पहनाकर स्वागत

सिरसा

नंदीशाला केलनिया में सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, उनके भाई गोबिन्द कांडा व गोपाल कांडा के समधी राजेश मंगला पहुंचे। नंदीशाला पहुंचने पर केलनिया नंदीशाला के प्रधान पवन बंसल व
प्रबंधक कमेटी द्वारा गुलदस्ते भेंट कर तथा पटके पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि विधायक
गोपाल कांडा व उनके छोटे अनुज गोबिन्द कांडा द्वारा अपनी माताजी की याद में नंदीशाला केलनिया में एक भव्य
मुख्य द्वार का नींव पत्थर अपने कर कमलों से रखकर शुभारंभ किया। इस मुख्य द्वार के निर्माण कार्य पर करीब


20 लाख रुपए की लागत आएगी, जोकि कांडा बंधुओं द्वारा वहन किए जाएंगे। इसके साथ-साथ गौवंश के लिए
शेड निर्माण के लिए ग्यारह लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान की तथा पशु अस्पताल नंदीशाला केलनिया में
शिफ्ट करवाने का वादा किया। मंच का संचालन महावीर शर्मा ने किया। इस मौके पर उपप्रधान सुधीर ललित,
सचिव सुशील कंन्दोई, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बनीवाला, जोगिंदर नागपाल, नरेंद्र बंसल, विनीत गोयल, भुवनेश मेहता,
राजेश अग्रवाल, रिंकू बंसल, सुमन मित्तल, रमन मित्तल, धर्मपाल मैहता, सुमन शर्मा एमसी, कमल सोनी ओम
प्रकाश, महेन्द्र बिटिया, संतलाल गुम्बर सन्नी, गिरधर, सुभाष वर्मा, केवल कृष्ण, राजेश गनेरीवाला, योगेश,
कोमल, बंटी, जुगल किशोर डुंगा-बुंगा वाले, संदीप तायल, गुरमुख कोचर, चंद्र कंसल, शंकर बंसल, सुभाष कंन्दोई,
प्रेम कंन्दोई, अमर गर्ग, गुरचरण गर्ग, अजय गर्ग, संजीव खेमका, राजिंदर सुधा, संजय कुमार सरपंच, सुभाष
कुमार मेंबर, विनोद कुमार, ताराचंद कारडवाल, भूराराम पूर्व सरपंच, श्रवण किरोड़ीवाल, श्यामलाल चंद्रा, तुलीराम
किरोड़ीवाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।