Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

OMG !! अब गूगल बतायेगा आपको आपकी मौत की तरीख

कोई शक नहीं की गूगल ने आपकी हमारी और सभी लोगों की लाइफ को बहुत ही आसान बना दिया है, आपकी हर समस्या का समाधान गूगल बाबा की पास है…

अब तक गूगल आपके सवालों का जवाब ही देता था और कई लोगों को बड़ी-बड़ी नौकरियां देता था,लेकिन अब गूगल आपको आपकी मौत का दिन भी बताएगा…

गूगल पर जाने आपकी कब होगी मौत 

इसलिए अगली बार जब आप गूगल में अपनी मरने की तारीख खोजेंगे तो आपको रिजल्ट भी शायद मिल जाएं, गूगल एक ऐसी तकनीक की खोज करने वाला है जिससे लोग जिंदा रहने की उम्र यानि अपनी मरने की तारीख भी पता कर सकेंगे…

मौत और जन्म को लेकर इंसान की प्रजाति में हमेशा से ही जिज्ञासा होती रही है, इस जिज्ञासा के कारण ही हमेशा इंसान कोई ना कोई खोज में लगे ही रहता है…अब इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए गूगल ने भी कमर कस ली है. दरअसल, गूगल अब मरीज के ठीक होने की तारीख भी बताएगा, जैसे कि अभी एक्सीडेंट के बाद ऐसे कई मरीज होते हैं जो वेंटीलेटर की सहायता से सांस लेते हैं.

जिसके पास पैसे होते हैं वे इसका फायदा उठा पाते हैं, जिसके कारण अस्पताल वाले भी पैसा बनाने के लिए मरते हुए मरीज को वेंटीलेटर में रख देते हैं और पर डे के हिसाब से चार्ज करते हैं. अब गूगल इन सारी चीजों से निजात दिलाते हुए पहले ही ये बता देगा कि किसी मरीज के बचने की संभावना है….