Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लिया बाबा ब्रह्मदास महाराज का आशीर्वाद

सिरसा

आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के संरक्षक एवं वरिष्ठ आढ़ती वीरभान

मेहता के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज डेरा बाबा भूमणशाह संगरसरिस्ता के गद्दीनशीन संत
बाबा ब्रह्मदास महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
आज सुबह वरिष्ठ आढ़ती वीरभान मेहता व आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता के साथ
एसोसिएशन के पदाधिकारी डेरा बाबा भूमणशाह में पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचने के बाद बाबा ब्रह्मदास महाराज से
मुलाकात की और गुलदस्ता देकर महाराज का अभिनंदन किया। उसके बाद सभी ने बाबा जी से आशीर्वाद लिया और
बाबा जी से सिरसा मंडी में सत्संग व प्रवचन करने का निवेदन किया। मनोहर मेहता ने बाबाजी से कहा कि मंडी के
सभी आढ़ती व सिरसा की संगत की ईच्छा है कि आप सिरसा मंडी में सत्संग व प्रवचन करके वातावरण को शुद्ध
करें और संगत को अपना आशीर्वाद प्रदान करे। बाबा जी ने कुछ देर विचार करने के बाद आढ़तियों के निवेदन को
स्वीकार करते हुए कहा कि वे 28 मई को सिरसा की अनाजमंडी में सत्संग व प्रवचन करेंगे। यह सुनकर उपस्थित
आढ़तियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। प्रधान मनोहर मेहता ने बाबा जी को विश्वास दिलाया कि मंडी में
सत्संग की भव्य तैयारियां की जाएंगी। संगत के लिए सभी प्रबंध किए जाएंगे ताकि सत्संग में आने वाली संगत को


किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। आढ़ती एसोसिएशन व आढ़तियों द्वारा धर्म व समाज की सेवा में किए जा रहे
कार्यों की बाबाजी ने खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हम सब को
जरूरतमंदों, बेसहारों, दिव्यांगों की सेवा करनी चाहिए। धर्म के मार्ग पर चलकर यदि हम किसी की सेवा करते हैं तो
निश्चित रूप से उसका पुण्य मिलता है। बाबाजी ने सभी लोगों को अपना आशीर्वाद व प्रसाद दिया। इस मौके पर
एसोसिएशन के संरक्षक कृष्ण बंसल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, उपप्रधान दीपक नड्डा, हन्नी अरोड़ा, हनीष गर्ग, सह
सचिव महावीर शर्मा, मुख्य सलाहकार सुधीर ललित मेहता, रूलीचंद गांधी, पूर्व सचिव कश्मीर चंद कंबोज, लाभचंद
कंबोज, सुशील रहेजा, पवन दड़बी सहित अन्य आढ़ती मौजूद थे।