Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ओडिशा राज्यपाल ने माही स्पोट्स का किया शुभारंभ -सिरसा से हुई शुरुआत, आने वाले समय में लोग भूल जाएंगे इंग्लैंड

सिरसा। ।।( सतीश बंसल ) ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत ने यह निश्चित कर लिया है कि आने वाले ओलंपिक में हम पांच देशों में शामिल होने वाले है। अभी अभी जो कॉमनवेल्थ के गेम्स हुए है, उसमें हमने 61 मेडल जीते है, जिसमें 24 हरियाणा के है, जोकि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
प्रो. गणेशीलाल मुल्तानी कॉलोनी स्थित माही स्पोर्ट्स का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। यहां पहुंचने पर दिनेश मेहता, सुनीता मेहता, सिद्धार्थ मेहता, चिराग मेहता व कालडा परिवार ने उनका अभिनंदन किया। ओडिशा राज्यपाल ने कहा कि यहां जो स्पोर्ट्स क्लब बनाया गया है, यकीनन उससे खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। बात अगर क्रिकेट की करें, तो हमने क्रिकेट में कई देशों को ध्वस्त किया है। विश्व का कप हमने जीता है। आने वाले समय में लोग इंग्लैंड को भूल जाएंगे, जिसकी शुरुआत सिरसा से हुई है। ईश्वर से प्रार्थना करते है कि सिरसा से एक किक्रेट प्लेयर भी हो। एक प्रश्न के जवाब में प्रो. लाल ने कहा कि अगर कोई लिख कर दें, कि यहां खेल स्टेडियम और बने, तो उसके लिए हम गवर्नर से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि खेल स्टेडियम सिरसा में बने। वैसे तो हरियाणा पूरे देश में एक ऐसा प्रदेश है, जहां खेल नीतियों के अनुसार जो पुरस्कार निर्धारित है, वह खिलाडियों को मिलते है। ओडिशा भी स्पोर्ट्स हब है।

मैंने स्वयं मुख्यमंत्री जी को ओलंपिक के बाद पत्र भी लिखा था कि आप 7 गोल्ड मेडल अगली बार के लिए तैयार रखें। हमारे यहां की हॉकी प्लेयर सविता पूनिया ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। माही स्पोर्ट्स क्लब संचालक सिद्धार्थ मेहता ने राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल को सभी बैट, बॉल सहित क्रिकेट के सभी उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर डॉ. वेद बैनीवाल, राजेश कंबोज, शंकर सैनी, भूपेश मेहता, वीरभान मेहता सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।