Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ओडिशा सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन, अब इस तारीख तक रहेगा लॉकडाउन

कोरोना महामारी को बढ़ने ना देने के लिए पीएम मोदी द्वारा घोषित 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है लेकिन फिर भी कोरोना के मरीजों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए कई राज्यों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाय। हालांकि इसकी शुरूआत ओडिशा की राज्य सरकार ने कर दी है।

आपको बता दें कि ओडिशा में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है। ओडिशा ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक करने के साथ ही केंद्र सरकार से भी ऐसा करने की मांग की है, जिससे कोरोना से छिड़ी जंग में जीत मिल सके।

गौरतलब है कि सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र से ट्रेन और विमान सेवा को 30 अप्रैल तक नहीं चलाने की अपील की है। इसके अलावा राज्य सरकार ने फैसला किया है कि ओडिशा के सभी शिक्षण संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे।

ओडिशा सरकार का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार विचार कर रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजनीतिक दलों के साथ बातचीत में कहा कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन हटाना संभव नहीं है। माना जा रहा है कि शनिवार को मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला ले सकते हैं।