Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

PM शपथ ग्रहण:जानिए PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इस बार क्या है ख़ास

नयी दिल्ली|
नरेंद्र मोदी दूसरी बार गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले आज सुबह वह दिल्ली के राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने सदैव अटल समाधि पर पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अभी तक की अपडेट्स

  • प्रधानमंत्री पद की गुरुवार शाम को शपथ लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे। उन्होंने यहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के साथ निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं।
  • राजघाट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सदैव अटल समाधि पहुंचकर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
  • पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बिमस्टेक राष्ट्रों समेत 14 देशों के प्रतिनिधि इस समारोह के साक्षी होंगे। पाकिस्तान का कोई नेता इस बार शामिल नहीं होगा। मोदी कैबिनेट में भाजपा और एनडीए के कुछ नए चेहरे हो सकते हैं, तो कई अनुभवी नेता फिर से साथ होंगे।
  • इस बार वित्त मंत्री अरुण जेटली मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन भाजपा को रिकॉर्ड जीत दिलवाने वाले अमित शाह मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। 2014 की तुलना में दोगुने जोश और जज्बे के साथ आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के साथ करीब साढ़े छह हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। मोदी के इस मेगा शो पर देश-दुनिया की निगाहें लगी हैं। 

मंत्रियों पर मंथन

  • प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे। ऐसे में संभावित मंत्रियों  के नाम को लेकर दिनभर माथापच्ची चलती रही। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मोदी के बीच मंगलवार को करीब पांच घंटे की मैराथन बैठक हुई।
  • शाह ने बुधवार को जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। माना जा रहा है कि बैठक में जदयू के कोटे से केंद्र में बनने वाले संभावित मंत्रियों के नामों पर चर्चा हुई। 

अभूतपूर्व तैयारी

  • राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में कुर्सियों को ऐसे लगाया जाएगा जिससे सभी समारोह को साफ तौर पर देख सके 
  • कार्यक्रम के बाद चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई। 600 विशेष मेहमान राष्ट्रपति भवन में करेंगे नाश्ता

संभावित बड़े नाम

  • पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण बन सकते मंत्री
  • चुनाव नहीं लड़ने के कारण विदेशमंत्री  सुषमा स्वराज, उमा भारती को लेकर संशय की स्थिति

इस बार नया क्या 

  • बिम्सटेक के सभी छह सदस्यों देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपनी उपस्थिति होंगे, कई देशों के प्रतिनिधि भी रहेंगे
  • भाजपा ने बंगाल में सियासी हिंसा में मारे गए अपने 54 कार्यकर्ताओं के परिजनों को न्योता दिया 

शुभ मुहूर्त

  • शाम सात बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होग। ज्योतषियों के मुताबिक मोदी की कुंडली के अनुसार इस समय राजयोग। 

कौन हैं मेहमान

  • सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अन्य दलों के प्रमुख नेता

कैसे अलग है ये साल

  • पिछली बार सार्क देशों के सदस्य के नाते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित किया गया था। इस बार भार ने पाक पीएम इमरान खान को निमंत्रण नहीं दिया है।
  • भाजपा 2014 में कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के सहारे जीत दर्ज की थी। वहीं इस बार भाजपा अपने काम के साथ जनता के पास गई और पिछली बार से भी अधिक सीटें जीती। 

इतने होंगे मेहमान

  • 6 हजार से अधिक मेहमान होंगे शामिल 
  • 29 राज्यों के राज्यपाल भी करेंगे शिरकत 
  • 4वीं बार शपथ समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में