Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सिरसा। (सतीश  बांसल )

किसानों को जिला में रही समस्याओं उनकी मांगों को लेकर भारतीय किसान एकता, किसान संघर्ष समिति (पगड़ी संभाल जट्टा), हरियाणा किसान एकता डबवाली सहित विभिन्न किसान जत्थेबंदियों ने मंगलवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह ने बताया कि यूरिया खाद की कमी की को दूर करना, काटी जा रही बुढ़ापा पेंशन को रोकना और दोबारा से लागू करना, खेतों में सिंचाई के लिए पहले की तरह 7 दिन की जगह 16 दिन नहरों में पानी चलाना, और खराब हुई फसलों का मुआवजा, ट्यूबवेल कनेक्शन बिना शर्त जारी करना, एमएसपी गारंटी कानून, आवारा पशुओं का समाधान नशाखोरी भ्रष्टाचार टोल हटाओ और किसानों को खेती के लिए बिना टैक्स डीजल दो, किसान मजदूरों की कर्जा मुक्ति आदि मांगों को लेकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया गया है। मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि कई बार मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका था लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ, अगर समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बडा आंदोलन होगा। उपायुक्त सिरसा को ज्ञापन देने किसान जब डीसी कार्यालय के समक्ष पहुंचे तो जिला प्रशासन के अधिकारी यह कहते हुए ज्ञापन लेने पहुंचे कि डीसी साहब इस वक्त यहां मौजूद नहीं हैं।  ज्ञापन एसडीएम साहब तो दे दो हम डीसी साहब तक पहुंचा देंगे। इस बात से नाराज़ हुए किसान डीसी कार्यालय के गेट पर ही धरना लगाकर बैठ गए और जिला प्रशासन के खिलाफ़ और किसान मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। किसानों ने लगातार तीन घंटे धरना देने के बाद किसानों ने उपायुक्त को शर्मिंदा करने के लिए डीसी कार्यालय के गेट के बाहर ज्ञापन बांध कर अपना धरना उठाया। ज्ञापन लेने के लिए डीसी किसानों के बीच नहीं आए, इस पर भी नाराजगी जाहिर की गई। इस मौके पर पगड़ी संभाल जट्टा रतिया से मनदीप नथवान , हरियाणा किसान एकता डबवाली से गुरप्रेंम सिंह, गुरप्रीत गिल, बाबा भोला सिंह चोरमार, अरविंद भाऊ रोड़ी, काका कंवर, प्रकाश ममेरा, खुशदीप हैबुआना, दलजीत चहल, समन रघुआना, महिंद्र सिंह रघुआना, सुरेन्द्र सिद्धू, रविंद्र गिल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे