Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब तेजी से फैलने लगा देश में संक्रमण, 24 घंटे में 450 से अधिक कोरोना पाजिटिव मरीज आए सामने

विश्व के अधिकतर (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 53448 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 1015191 लोग इससे संक्रमित हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड 19) के नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2547 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 56 हो गयी है। इस संक्रमण से देश में अब तक 157 लोग स्वस्थ हुए हैं जिनमें से एक व्यक्ति विदेश चला गया है। पिछले 24 घंटों में देश में सबसे ज्यादा मरीज 478 सामने आए हैं।

पिछले 2-3 दिनों से देश में कोरोना के जितने नए केस सामने आ रहे हैं, उनमें आधे से ज्यादा मामले मरकज से जुड़े हुए हैं। गुरुवार रात पौने 12 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 485 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। इनमें से कम से कम 295 केस उन लोगों के थे, जिन्होंने निजामुद्दीन मरकज में हुए जलसे में शिरकत की थी। यानी करीब 65 प्रतिशत नए केसों का स्रोत तबलीगी जमात का जलसा है। कुछ मीडिया रिपोर्टस में देश में मरीजों की संख्या करीब 2900 बताई जा रही है।

हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81620 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3322 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 245573 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा इसके कारण 6058 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद कोरोना की सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन में है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13 हजार का आंकड़ा पार कर 13915 पहुंच गयी है। इटली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115242 हो गयी है। इन संक्रमितों में वे लोग भी शामिल हैं जिनकी इस महामारी से मौत हो चुकी है या जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या भी 10 हजार का आंकड़ा पार कर 10935 हो गयी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 117710 हो गयी है।