Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब फूंकने से होगी कोरोना की जांच, लैब जाने की नहीं होगी जरूरत, इस देश ने बनाई किट

दुनिया में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही इसकी टेस्टिंग किट को लेकर भी कई कंपनियों द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे जल्द से जल्द कोरोना की जांच की जा सके। इस क्रम में अब इजरायल की बेन गुरियन यूनिवर्सिटी से एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल वहां के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कोरोना जांच किट बनाई है, जो एक मिनरट में कोरोना टेस्ट का रिजल्ट बता देती है।

यही नहीं शोधकर्ताओं का ये भी कहना है कि इस किट के जरिए 90 फीसदी तक सटीक परिणाम मिलते हैं। इस किट की खासियत यह है कि इसमें कोरोना की जांच के लिए नाक, मुंह और गले के अलावा फूंक से भी सैंपल लिया जाता है। जिससे कुछ ही देर में पता चल जाता है कि शख्स कोरोना पॉजिटिव है या नहीं।

यही नहीं इस किट के जरिए ऐसे मरीज की पहचान भी हो जाती है, जिसमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखते। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस किट में एख खास तरह का सेंसर लगाया गया है, जो कि कोरोना वायरस की पहचान करता है।

दरअसल जब कोई इस टेस्ट किट में फूंकता है, और अगर वह संक्रमित हुआ, तो उसके ड्रॉपलेट्स के जरिए वायरस सेंसर तक पहुंचते हैं। इस सेंसर से एक क्लाउड सिस्टम जुड़ा रहता है। जिसके बाद सेंसर सिस्टम का विश्लेष्ण कर यह पता चलता है कि शख्स कोरोना पॉजिटिव है या नहीं। इस टेस्ट किट की कीमत भी दूसरी पीसीआर टेस्ट से कम है। एक टेस्ट किट की कीमत महज 3800 रुपए है। इस टेस्ट की सबसे खास बात ये है कि इस किट के जरिए कहीं भी कोरोना टेस्ट किया जा सकता है।

इस टेस्ट किट को लेकर प्रोफेसर सारुसि का कहना है कि टेस्ट किट के ट्रायल की शुरुआत में ही बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। इसके जरिए कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच किए जा सकते हैं। फिलहाल अभी इसे फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन से अप्रूवल मिलना बाकी है।