Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर भारत लगातार आग उगल रहा आसमान, एक-दो दिन में मिल सकती हैं कुछ नरमी

पूरा उत्तर भारत तपती गर्मी और लू की चपेट में है. पिछले कुछ दिनों से कुछ राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और साथ ही धूप में चलनेवाली लू ने लोगों को और भी मुश्किल में डाल दिया है. राजस्‍थान के कई शहरों का तापमान 45 डिग्री के आसपास या इससे ज्‍यादा पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के चुरू में तो मंगलवार को पारा 50 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले 10 सालों में मई माह में चुरू में रिकॉर्ड किया गया यह दूसरा सबसे अधिक तापमान है.

इसके अलावा दिल्ली में भी तापमान 47.6 डिग्री और हरियाणा के हिसार में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके चलते दिन भर चिलचिलाती धूप एवं लू के थपेड़ों से दिल्लीवासियों का हाल बेहाल रहा. मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन और राहत के कोई आसार नहीं हैं. मुख्य वजह उन्होंने राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाएं और मौसम का शुष्क होना बताया. इसका असर दो तीन दिन रहेगा, जिसके चलते सप्ताहांत में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है.

उत्‍तर भारत के हरियाणा, पंजाब और इनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी लू के थपेड़ों के कारण लोग परेशान हैं. हरियाणा में हिसार में सबसे गर्म स्थान रहा यहा तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.उमस भरी गर्मी ने नारनौल को भी चपेट में ले रखा है, यहां सामान्य सीमा से पांच डिग्री अधिक 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. हरियाणा के अन्य स्थानों में, अंबाला में 44.2 डिग्री सेल्सियस और करनाल में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. यूपी और पंजाब में भी गर्मी के कारण लोगों के बुरे हाल हैं.

दिल्ली में गर्मी का ये आलम है कि पूरे दिन लू चल रही है. सुबह 10 बजे भी मौसम में गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में औसतन 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पारा दर्ज किया गया. दिल्ली के सफदरजंग में 44, पालम में 46.2, लोधी रोड में 44 और आयानगर में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पालम में दर्ज पारा इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक है.

प्रचंड गर्मी ने पंजाब के पटियाला को भी झुलसा दिया, जो चार डिग्री ऊपर 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर और लुधियाना में भी सामान्य अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस और 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की सामान्य राजधानी चंडीगढ़ में भी गर्म दिन 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य सीमा से चार डिग्री अधिक था.मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिनों तक मौमस का मिजाज यूं ही गर्म बना रहेगा.