Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अदाकार और भाजपा नेता जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यूपी की रामपुर की एक कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

आचार संहिता के मामले में कोर्ट में पेश न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गए हैं। इस मामले में 20 अप्रैल को सुनवाई होगी। वहीं कैमरी थाने में दर्ज आचार संहिता के मुकदमे में अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है।

लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा रामपुर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी थीं। उनके खिलाफ स्वार कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था, इस मामले की सुनवाई एडीजे-6 की कोर्ट में चल रही है।

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले दर्ज हुए थे। स्वार कोतवाली में दर्ज केस में कोर्ट ने ये वॉरंट जारी किया है। इससे पहले केमरी थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भी कोर्ट जमानती वॉरंट जारी कर चुका है। इसमें अगली सुनवाई 27 मार्च को होनी है।