Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना वायरस का प्रकोप, 31 मार्च तक लगी शराब पर पाबंदी…

यह बात तो आज किसी को बताने कि नहीं है कि बीते कई दिनों से कोरोना वायरस का प्रकोप इस कदर बढ़ता  ही जा रहा है कि इस वायरस की चपेट में आज कम से कम 3 लाख से अधिक लोग आ चुके है. वहीं अब भी इस वायरस से कोई खास निजात नहीं मिल पाया है. और वहीं इस वायरस से मरने वालों कोई संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. 

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के मद्देनजर देशी शराब की दुकानों व मॉडल शॉप पर शराब पीने पर 31 मार्च तक पाबंदी लगा दी है. आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद का कहना है कि शराब पीने वालों का एक जगह जमा होना उचित नहीं है. इससे संक्रमण के फैलने की प्रबल आशंका है. इस बाबत जिलाधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.

जंहा इस बात का पता चला है कि आबकारी आयुक्त ने बताया कि 20 मार्च को लखीमपुर खीरी में अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत व पांच के बीमार होने के मामले की तत्काल जांच कराई गई. वहीं सूत्रों का कहना है कि इसमें पाया गया कि लोगों ने अवैध शराब का सेवन किया था.