Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

निर्भया कांड के दोषियों ने नहीं भेजी राष्ट्रपति को दया याचिका, अब शुरू होगी फांसी की तैयारी

नई दिल्ली। देश भर के आम इंसान को हिला देने वाले निर्भया रेप कांड को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल तिहाड़ जेल और मंडोली जेल में बंद तीनों कैदियों ने राष्ट्रपति के यहां दया याचिका भेजने से इंकार कर दिया है। अब ऐसे में जल्द ही उनकी फांसी की सजा पर फैसला हो सकता है। यही नहीं बीते सोमवार को भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से तीनों ही अपराधियों ने मना कर दिया।

जानकारी के मुताबिक दया याचिका दाखिल करने का वक्त भी अब खत्म हो चुका है। ऐसे में दया याचिका राष्ट्रपति को नहीं भेजे जाने के चलते निचली अदालत को अर्जी भेजकर जेल प्रशासन दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरू कर देगा। बताते चलें के दिसंबर 2016 में देश समेत दुनिया को हिला देने वाले निर्भया गैंगरेप और हत्याकांक के मुजरिमों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया था।

जिसके बाद यह कहा जा रहा था कि एक ही सूरत में उनकी फांसी की सजा रुक सकती है, अगर वह समय रहते राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल कर दें। हालांकि अब इसके लिए भी समय निकल चुका है। वहीं अब दूसरी ओर जेल में बंद तीन मुजरिमों ने सोमवार को दिल्ली सरकार और जेल प्रशासन को उनके नोटिस का जवाब दाखिल कर दिया। बताते चलें कि 29 अक्टूबर को जेल प्रशासन ने दोषियों को दया याचिका दाखिल करने संबंधी नोटिस दिया था। इस नोटिस प्राप्ति के दिन से दया याचिका के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया था लेकिन अब यह समय खत्म हो चुका है।