Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

निर्भया केस : दोषी पवन ने दाखिल की क्यूरेटिव याचिका, फांसी को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग

 

नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगार पवन ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर की है, जिसमें कोर्ट से फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की गई है।

निर्भया के दोषी पवन गुप्ता ने फांसी से तीन दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है। उसके वकील एपी सिंह ने फिर कोर्ट में दलील दी है कि वारदात के समय दोषी पवन गुप्ता नाबालिग था।

चारों दोषियों के खिलाफ तीन मार्च को डेथ वारंट जारी हो चुका है। चारों दोषियों में से विनय, मुकेश और अक्षय के कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं। पवन के पास दया याचिका का भी विकल्प बाकी है। अगले दो दिन सुप्रीम कोर्ट में अवकाश के चलते दो मार्च को सुनवाई की उम्मीद है। ऐसे में चारों दोषियों की फांसी फिर टल सकती है।