Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

न्यूजीलैंड ने भारतीय पुरूष हॉकी टीम को 2-1 से हराया

 

टोक्यो। पहले मैच में मलेशिया को 6-0 से हराने के बाद भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक टेस्ट इवेंट के अपने दूसरे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है।

इस मैच में भारतीय टीम ने जोरदार शुरूआत की और मैच के दूसरे ही मिनट में भारतीय कप्तान और ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद भारतीय टीम ने मध्यांतर तक न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं दिया और अपनी 1-0 की बढ़त कायम रखी।

मध्यांतर के बाद न्यूजीलैंड ने बेहतरीन वापसी की। मैच के 47वें मिनट में जैकब स्मिथ ने शानदार मैदानी गोल कर न्यूजीलैंड को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके बाद मैच के अंतिम मिनटों में सैम लेन ने एक और बेहतरीन मैदानी गोल कर न्यूजीलैंड को 2-1 से जीत दिला दी। भारतीय टीम अब 20 अगस्त को अपने अगले मैच में मेजबान जापान का सामना करेगी।